|

|

सुंदरपगी का कुआं

भक्तराज जोबन पगी के घर के सामने रंगोत्सव करके भींगे वस्त्रों में संतों-भक्तों के साथ श्रीहरी ने जोबनपगी के भाई सुंदर पगी के खेत में जाकर उसके कुएं के थाल में बैठकर स्नान किया। श्रीहरी ने स्नान के बाद वस्त्र बदलकर सूखे वस्त्र पहन लिए और भींगे वस्त्र सुंदरजी पगी के लिए वहीं थाल में छोड़ दिए थे। यह सुंदर पगी का पवित्र कुआं वडताल रेलवे स्टेशन से उत्तर की ओर निकट में स्थित है। यह पवित्र थाल आज भी दर्शन के लिए रखा गया है। इस स्थान की स्मृति के लिए यहां एक ऑटो भी बनवाया गया है, इसलिए वहां दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए।

hi_INHindi