ताडण तालाब

वडताल से जोल गांव की ओर जाते समय यह तालाब आता है। श्रीजी महाराज ने संतों और भक्तों के साथ यहाँ कई बार स्नान किया और जलझीलनी महोत्सव भी यहाँ मनाया है। साथ ही, जब छपैया-आयोध्या से धर्मकुल पहली बार वडताल आया, तब भगवान स्वामिनारायण ने इस तालाब पर पहुंचकर परिवार से मिले।